इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन ने किया गांबिया के राजनेता मोडू ट्रूरो का भव्य स्वागत

Page3Mobile Reporter
By Page3Mobile Reporter
2 Min Read

बृहस्पतिवार को Mr Modou Turo Darboe (Renowned Philanthropist) Statesman of Gambia और Dr. Suresh Singh Naruka, ENT and Head Surgeon Apollo Hospital, Delhi, का भव्य स्वागत इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन और वत्स इलेक्टरोटेक प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। Mr Modou Turo Darboe, Gambia में समाजसेवा और राजनीतिक जीवन मे  बहुत ही उत्कृष्ठ कार्य कर रहे हैं। उनसे मिलकर West Africa में Business की संभावनाओं के बारे में चर्चा हुई और उन्होंने सभी से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव किया।

इस अवसर पर IBA संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष खुशबू सिंह, संस्था के सदस्य श्री विकास सिंह, टी एस ठाकुरजी  Vats इलेक्टरोटेक के निर्देशक श्री विनीत त्यागी जी, आशीष शुक्ला जी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अमित उपाध्याय ने एनसीआर खबर से विशेष चर्चा में कहा कि IBA को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने हाल ही में अपने शहर में आए उच्चस्तरीय अतिथि को हिंदुस्तान की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के बारे में जानकारी देने का अवसर प्राप्त किया है। हमने, हमारी उपाध्यक्षा डॉ. खुशबू सिंह की फैक्ट्री आर्या फैशयंस मे उन्हें हिंदुस्तान की हस्तशिल्पकला के बारे मे काम होता दिखाया. हमने महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें समाज में समान अधिकार प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का विवरण दिया गया।

हमें विश्वास है कि इस कार्यक्रम ने न केवल हमारे अतिथि को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान की, बल्कि यह हमारे देश की समृद्ध विरासत को भी प्रदर्शित करने में सफल रहा।

Share This Article
एनसीआर खबर पेज 3 सेक्शन विशेष तौर पर दिल्ली एनसीआर की सोसाइटी में होने वाले इवेंट्स और उससे जुड़े सामाजिक लोगों और सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी देता है। विभिन्न सामाजिक , फैशन, संस्कृति से संबंधित विषयों पर आप हमें अपने लेख ncrkhabarpage3@gmail.com पर भी भेज सकते है I पेज 3 पर किसी भी तरह के इवेंट, के प्रायोजित लाइव प्रसारण और कवरेज के लिए आप हमें 9319674938 पर संपर्क कर सकते हैं I
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *