नोएडा में बैसाखी के अवसर पर शनिवार को पंजाबी विकास मंच द्वारा बैसाखी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । बैशाखी की परम्परानुसार श्रद्धा पूर्वक शबद कीर्तन विश्व प्रसिद्ध भाई जसप्रीत सिंह जवादी कला वालों द्वारा किया गया व लंगर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर पंजाबी विकास मंच के चेयरमैन पंजाबी रतन दीपक विग ने उपस्थित पंजाबी परिवारों को वैशाखी की शुभकामनाएं दी।
पंजाबी रतन दीपक विग, चेयरमैन पंजाबी विकास मंच
वैसाखी एक वसंत उत्सव है जो हर साल 12-13 या 14 अप्रैल को होता है। इसी दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 ईस्वी को आनंदपुर साहिब में ‘पांच प्यारों’ को अमृत छकाकर ‘खालसा पंथ’ की सृजना की थी।। बैसाखी के दिन हिंदु समाज की मान्यता है कि देवी गंगा नदी स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं। इस लिए देश में सबसे बड़े वैशाखी मेलों में से एक हरिद्वार में आयोजित किया जाता है।
संजीव पूरी, डिप्टी चेयरमैन पंजाबी विकास मंच
भारत भर में बैसाखी का पर्व सभी जगह मनाया जाता है और इसे दूसरे नाम से खेती का पर्व भी कहा जाता है। किसान इसे बड़े आनंद और उत्साह के साथ मनाते हुए खुशियों का इजहार करते हैं। बैसाखी मुख्यतः कृषि पर्व है। पंजाब की भूमि से जब रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है तब यह पर्व मनाया जाता है।
जे एम सेठ, संरक्षक, पंजाबी विकास मंच
हर वर्ष बैसाखी 12-13 या 14 अप्रैल को मनाई जाती है इस दिन से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है । क्योंकि सूर्य स्वयं की राशि मेष में आता है सूर्य 12 राशियों का भ्रमण करने के बाद स्वयं की राशि मेष में उच्च का होता है सूर्य सभी ग्रहों का राजा है सूर्य के उच्च में आने के कारण इस दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत शुभ मानी जाती है बैसाखी के दिन नदियों में स्नान करने से आभामंडल में तीव्रता आती है और कई रोगो का नाश भी होता है ।
आयोजन में पीवीएम के सरांक्षक जे एम सेठ, एस पी कालरा, चेयरमैन पंजाबी रत्न दीपक बिग , अध्यक्ष जी०के॰बंसल, डिप्टी चेयरमैन संजीव पुरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील वाधवा,संजीव बाँधा,हरीश सभरवाल,उपाध्यक्ष-प्रदीपवोहरा,आर के भट्ट,संजय खत्री,कोषाध्यक्ष-अजय साहनी, सचिव-अलका सुद व एस एस सचदेवा,सरोज भाटिया,सह सचिव अमरदीप शाह,रितु दुग्गल व प्रभा जयरथ, ऑडिटर प्रेम अरोड़ा और अन्य पदाधिकारी,देवेंद्र सिंह चावला,राज कुमार नारंग,अमरजीत कौर,सुनील वर्मा,सुषमा नेब,गौरव जग्गी, प्रवीण पासी, शरण चौहान, अंजू मग्गू, विक्की कलसी, सविता अरोड़ा, राजीव चावला, इंद्रपाल खांडपुर, अजय अग्रवाल, आदि पंजाबी समाज के लोगों का स्वागत करने के लिए वहाँ उपस्थित थे।