आर्य समाज अरुण विहार व सेक्टर 33, नोएडा में बैसाखी पर्व पर 13 अप्रैल 1919 को शहीद हुए बलिदानीयो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आचार्य अजेंन्द्र शास्त्री ने यज्ञ करवाया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जलियांवाला बाग एक भीषण नरसंहार था और मानवता पर कलंक था इस काण्ड से पूरे भारत में अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त हो गया।आज उन बलिदानी यों को स्मरण कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

वैदिक विद्वान डॉ. जयेन्द्र आचार्य ने हनुमान जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि श्री हनुमान जी वेदों के प्रकांड विद्वान थे उनकी हर जगह पूछ थी लेकिन कोई पूंछ नहीं थी उनको वानर कहना उन का अपमान करना है। बहिन गायत्री मीना ने अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन आर्य नेता कर्नल कर्ण खरब ने किया व मंत्री कर्नल संजय खरबंदा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।