उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूशंस ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री स्वदेश कुमार सिंह ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े समसामयिक विषयों पर गहन, सार्थक एवं प्रभावशाली चर्चा हुई। बैठक के दौरान उच्च शिक्षा में नवाचार, कौशल विकास, उद्योग–शिक्षा सहयोग, शोध उन्मुखता तथा तकनीकी उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
श्री स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मंत्री जी के साथ हुई यह भेंट अत्यंत प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रही। उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण, सरल व्यक्तित्व तथा राष्ट्रनिर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता, व्यावहारिक ज्ञान, कौशल-आधारित अधिगम और तकनीकी समावेशन को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया। साथ ही, उन्होंने इस दिशा में शैक्षणिक संस्थानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए निरंतर नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह शिष्टाचार भेंट शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सकारात्मक पहल, उद्योग-संस्थागत सहयोग तथा भविष्य की संभावनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

