NAEC अपेरल यीडा पार्क के चेयरमैन ललित ठकराल ने गणतंत्र दिवस परअपनी शुभकामनाये दी है उन्होंने एनसीआर खबर से चर्चा में कहा कि संविधान की शक्ति हर अनागरिक को आज मिली थी “संविधान हमें अधिकार देता है, लेकिन कर्तव्य हमें महान बनाते हैं। आइए अपने कर्तव्यों का पालन कर देश को गौरवान्वित करें। हैप्पी रिपब्लिक डे!”

