देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भव्य ‘भारत मंडपम’ में चल रहे 44वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) में आज (19 नवंबर) ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश पवेलियन, हॉल नंबर 02 में राज्य के तीव्र गति से हो रहे औद्योगिक विकास की झलक देखने को मिली, जहां यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री राकेश सचान जी ने दीप प्रज्वलित कर उत्तर प्रदेश पवेलियन का विधिवत उद्घाटन किया।
मंत्री सचान ने किया यीडा स्टाल का अवलोकन
उद्घाटन समारोह के उपरांत, माननीय मंत्री श्री राकेश सचान जी ने पूरे यू पी पवेलियन का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्थापित विभिन्न एमएसएमई इकाइयों और ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों और उत्पादों में गहरी दिलचस्पी दिखाई।

निरीक्षण के क्रम में, मंत्री महोदय यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) के स्टाल पर पहुँचे, जहां प्राधिकरण की औद्योगिक योजनाओं और भविष्य के ब्लू प्रिंट को प्रदर्शित किया गया है। यीडा स्टाल पर वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर श्री नंद किशोर सुंदरियाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मंत्री महोदय का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर श्री सुंदरियाल ने माननीय मंत्री को प्राधिकरण की विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं, निवेश आकर्षित करने की रणनीति और भूमि आवंटन की नवीनतम योजनाओं से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान प्राधिकरण स्टाल पर सहायक प्रबंधक (मार्केटिंग) श्री अभिमन्यु सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्रांति
उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में, प्राधिकरण औद्योगिक विकास को अभूतपूर्व रफ्तार देने में निरंतर प्रयासरत है। यीडा क्षेत्र को देश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स और विनिर्माण हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में यीडा के स्टाल पर विशेष रूप से उन मेगा परियोजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है, जो निकट भविष्य में लाखों रोजगार सृजित करने वाली हैं और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई पहचान देंगी।
यीडा स्टाल पर मेगा परियोजनाओं की प्रदर्शनी
यीडा प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित विस्तृत सूचना/जानकारी अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों, निवेशकों और सामान्य जनता के लिए प्रदर्शित की गई है:
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर): यह परियोजना यीडा क्षेत्र की पहचान बन चुकी है और निवेशकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है। स्टाल पर एयरपोर्ट की प्रगति और उससे जुड़े आर्थिक अवसरों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
- सेमीकंडक्टर पार्क: भारत को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में यीडा की बड़ी पहल। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 व सेक्टर 10 में प्रस्तावित सेमीकंडक्टर पार्क की योजनाएँ निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।
- इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट (सेक्टर 21): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस परियोजना का मॉडल और उसकी प्रगति को स्टाल पर विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है, जो मनोरंजन उद्योग के लिए एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।
- फिनटेक सिटी (सेक्टर 11): वित्तीय प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रस्तावित यह सिटी, आधुनिक कॉर्पोरेट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगी।
- विशेषीकृत विनिर्माण पार्क: एमएसएमई, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, और इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग पार्क। ये क्लस्टर-आधारित पार्क छोटे और मध्यम उद्योगों को केंद्रित समर्थन प्रदान करने के लिए बनाए जा रहे हैं।

