आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में विशेष तैयारियां चल रही हैं। व्रती 27 अक्टूबर की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के लिए बड़ी आस्था के साथ घाटों पर पहुंचेंगे। इस महापर्व को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न स्थानों पर बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत और तैयारी का कार्य तेजी से किया है।
ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा का महत्व अत्यधिक है और यहां के लाखों लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने छठ महापर्व के व्रतियों के सुव्यवस्थित पूजा अनुभव के लिए सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए कृत्रिम तालाबों में एक दिन पहले पानी भरा जाएगा।
विभिन्न जगहों पर चल रहे कार्यों की निगरानी के लिए परियोजना विभाग ने कई स्थानों की मरम्मत कर ली है, जिसमें नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज, हैबतपुर कम्युनिटी सेंटर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी और अन्य कई जगहें शामिल हैं। प्राधिकरण के एसीईओ प्रेरणा सिंह ने विद्युत अभियांत्रिकी और जल विभाग को निर्देश दिए हैं कि संबंधित तालाबों में स्वच्छता, पानी एवं लाइटिंग की उचित व्यवस्था की जाए।
इस वर्ष भव्यता के साथ मनाए जाने वाले छठ महापर्व के कारण प्राधिकरण ने सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए हैं। एसीईओ सुमित यादव ने पुष्टि की है कि सभी व्रती इन जगहों से आसानी से सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे। यदि किसी अन्य स्थान पर व्रतियों को तालाब या गड्ढे की स्वच्छता एवं लाइटिंग की जरूरत है, तो वे प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

