स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन में बदलाव, जानिये क्यों हुआ ऐसा?

Page3 Reporter
By Page3 Reporter
3 Min Read

हाल ही में, एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन उपयोगकर्ताओं के बीच एक नई दिक्कत सामने आई है। कई लोग अपने फ़ोन की कॉल और डायलर सेटिंग्स में अचानक आए बदलाव से हैरान हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में सवाल पूछ रहे हैं और कुछ ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। दरअसल गूगल ने अपने Phone ऐप में बड़ा बदलाव किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। कंपनी ने इस ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन लागू कर दिया है और यह अपडेट अब स्टेबल यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो गया है।

बदलाव का स्वरूप

उपयोगकर्ताओं ने देखा है कि कॉल करते समय या कॉल रिसीव करते समय, स्मार्टफ़ोन का इंटरफेस, जैसे कि डिस्प्ले और डिज़ाइन, पहले के मुकाबले अलग नजर आ रहा है। कुछ लोग अपनी फ़ोन सेटिंग्स में कोई परिवर्तन नहीं करने का दावा कर रहे हैं, इसके बावजूद अचानक आए इस बदलाव ने उन्हें चिंता में डाल दिया है। अब ऐप में तीन टैब हैं। Favorites और Recents को मिलाकर नया Home टैब बनाया गया है। इसमें कॉल हिस्ट्री और ऊपर स्टार किए गए कॉन्टैक्ट्स दिखेंगे। Keypad सेक्शन अब ऐप का दूसरा टैब बन गया है। इसमें गोल किनारों वाला नया डिज़ाइन है। Voicemail सेक्शन में लिस्ट स्टाइल को नया रूप दिया गया है। Contacts को अब नेविगेशन ड्रॉअर में शिफ्ट किया गया है, जिसे सर्च फील्ड से एक्सेस किया जा सकता है।

हैकिंग का संदेह

कुछ उपयोगकर्ताओं ने संदेह ज़ाहिर किया है कि क्या उनके फोन का हैक किया गया है। लेकिन अगर आपके फोन में इस तरह के बदलाव हो गए हैं तो परेशान न हों। क्योंकि यह कोई कमी नहीं बल्कि गूगल द्वारा जारी की गई एक डिजाइन है।

कब मिलेगा अपडेट?

यह नया डिजाइन जून से टेस्टिंग फेज में था और अब Google Phone ऐप वर्जन 186 के साथ स्टेबल यूजर्स तक पहुंच गया है। गूगल के अन्य ऐप्स—Google Contacts और Google Messages  में भी जल्द यही डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

- Advertisement -
Ad image

पसंद नहीं अपडेट तो कैसे पाए पुराना स्वरूप

यदि आपको गूगल की डिजाइन पसंद नहीं आ रही है तो पुराने एप पर स्विच कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर फोन बाई गूगल एप के लिए सर्च करना होगा। फिर एप सिलेक्ट करें और अनइंस्टाल पर क्लिक करें। इससे आपका फोन एप अनइंस्टॉल नहीं होगा लेकिन फोन में नया डायल नहीं आएगा। फिर अपने फोन को रिस्टार्ट कर लें। एप अपने आप फिर से अपडेट न हो। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप के लिए सर्च करना है और फिर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करके इनेबल ऑटो अपडेट पर टैप करके इसे बंद करना होगा। इससे एप अपने आप अपडेट नहीं होगा।

Share This Article
Follow:
एनसीआर खबर पेज 3 सेक्शन विशेष तौर पर दिल्ली एनसीआर की सोसाइटी में होने वाले इवेंट्स और उससे जुड़े सामाजिक लोगों और सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी देता है। विभिन्न सामाजिक , फैशन, संस्कृति से संबंधित विषयों पर आप हमें अपने लेख ncrkhabarpage3@gmail.com पर भी भेज सकते है I पेज 3 पर किसी भी तरह के इवेंट, के प्रायोजित लाइव प्रसारण और कवरेज के लिए आप हमें 9319674938 पर संपर्क कर सकते हैं I
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *