जलपुरा स्थित गोशाला में ग्रेटर नोएडा का पहला कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट स्थापित किया जाएगा। सोमवार को इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा किया गया। यह प्लांट गोवंश के गोबर से ऊर्जा उत्पादन करेगा, जिसकी क्षमता 50 टन प्रति दिन होगी।
यह परियोजना लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी, और इसे बनाने में प्राधिकरण का कोई पैसा नहीं लगेगा। निर्माणकर्ता एजेंसी एस 3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड इस योजना के लिए जिम्मेदार है और इस प्लांट के निर्माण में एक वर्ष का समय लगेगा।
एक साल में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। 50 टन प्रतिदिन गोबर को प्रोसेस करने की क्षमता होगी। गोशाला से निकलने वाला गोबर इसी प्लांट में प्रोसेस हो जाएगा। गोबर को प्रोसेस करने का प्लांट लगने से ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा।
श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ -ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस प्लांट का उद्देश्य ग्रीन इंडिया और क्लीन इंडिया के मिशन को बढ़ावा देना है। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि गोबर को नालियों या सीवर में न डालें, क्योंकि इससे सीवर जाम होने की समस्याएँ होती हैं।
एस 3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर विरल शाह ने कहा, “यह ग्रेटर नोएडा का पहला बायो गैस प्लांट है, जिसकी गैस का उपयोग खाना बनाने और वाहनों के लिए ईंधन के रूप में किया जा सकेगा। आईजीएल के साथ इस प्लांट के संचालन के लिए चर्चा चल रही है।”
इस शिलान्यास समारोह में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति भी रही, जिन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।