National Doctors Day : नोएडा में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे का भव्य आयोजन, सीईओ लोकेश एम ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

रुपिका भटनागर
3 Min Read

रुपिका भटनागर । राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में, नोएडा के सेक्टर-31 स्थित आईएमए भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, डॉ. लोकेश एम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह में नोएडा के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने भी चिकित्सकों के योगदान की सराहना की। एक चिकित्सक होने के नाते उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राधिकरण स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आईएमए जैसी सामाजिक संस्थाओं को नील आर्मस्ट्रोंग के चांद पर पहले कदम के समान बताते हुए कहा कि ये संस्थाएं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती हैं और समाज को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डॉ. लोकेश एम ने वर्षों से लंबित ‘डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट’ की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया, जो चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

अपने संबोधन में, डॉ. महेश शर्मा ने समाज में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी निःस्वार्थ सेवाओं को रेखांकित किया। उन्होंने चिकित्सकों को ‘समाज की संजीवनी’ बताते हुए कहा कि वे जीवन भर समाज के प्रति समर्पित रहते हैं और हर मुश्किल घड़ी में सहारा बनते हैं। डॉ. शर्मा ने चिकित्सकों के त्याग और कड़ी मेहनत की सराहना की, जो विपरीत परिस्थितियों में भी जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।

इस गरिमामयी समारोह में आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना, कोषाध्यक्ष डॉ. डिम्पल, सचिव डॉ. जी.पी. गुप्ता सहित डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. वी.एस. चौहान, डॉ. वी.एस. चौधरी, डॉ. ए.पी. जैन, डॉ. पल्लवी, डॉ. कार्तिक शर्मा, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. ए.के. अग्रवाल, डॉ. एन.के. शर्मा जैसे कई प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, एनईए अध्यक्ष बिपिन मलहन, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, पी.एस. जैन, विकास जैन, राधाकृष्ण गर्ग सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे। यह आयोजन चिकित्सकों के प्रति समाज के सम्मान और आभार को दर्शाता है, और उनके अमूल्य योगदान को सराहने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Share This Article
रुपिका भटनागर प्रोफेशन से फैशन डिज़ाइनर है, लोगो से मिलना उनके बारे लिखने के शौक के चलते इन दिनों एनसीआर खबर के पेज3 सेक्शन के साथ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। यहाँ पर वो समाजसेवी, बिजनेस, पेज3 सेलिब्रिटी पर जीवन वृतांत, संस्मरण और फैशन से जुड़े विषयो पर लिखती है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *