गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाए गए पारिवारिक विवाद समाधान क्लिनिक के प्रथम वार्षिक दिवस पर FDRC के सदस्यों को किया सम्मानित

Page3Mobile Reporter
By Page3Mobile Reporter
6 Min Read

गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी यूनिवर्सिटी के सयुंक्त प्रयास से वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित केसों के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में स्थापित FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का प्रथम वार्षिक दिवस एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) के माध्यम से लीगल एवं मनोविज्ञान के विशेषज्ञ की टीम मौजूद रहकर पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित विवादों के समझौते कराने और पारिवारिक संबंधों को विकसित करने तथा उनको बनाए रखने का सहायक मार्ग है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य वैवाहिक विवादों से ग्रसित दम्पत्तियों और परिवारों की सहायता करना है।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा अपने संबोधन के दौरान बताया गया कि आज के समय में छोटी-छोटी बातों आगे चलकर बडी समस्याएं बन जाती है, जिस कारण विवाद होने पर कई परिवार टूटकर बिखर जाते है। इसके कारण न केवल दंपतियों को बल्कि पूरे परिवार को कठिनाई का सामना करना पडता है। यदि इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाये तथा काउंसलिंग के माध्यम से प्रयास किया जाये तो ऐसे कई परिवारो को टूटने से बचाया जा सकता है। किसी भी टूटते हुए रिश्ते को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। FDRC (FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) में विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श प्रदान किया जाता है ताकि एफआईआर दर्ज करने के बजाय एक स्थाई समाधान खोजा जा सके। एमिटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों मनोचिकित्सक और मनोविज्ञान विभागों के तीन संकाय सदस्यों और पुलिसकर्मियों द्वारा काउंसलिंग की मदद से कई परिवारों को टूटने से बचाया गया है।

FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का उद्देश्य परिवारों में आपसी विवादों को सुलझाकर समाज में शांति और स्थिरता बनाए रखना है। यह पुलिस और काउंसलिंग के माध्यम से परिवारों को टूटने से बचाने का एक प्रभावी मॉडल है। कमिश्नरेट के थानो के महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के उपरान्त हेल्प डेस्क कर्मी समस्या का विस्तृत आंकलन करते हुये प्रकरण को एफ0डी0आर0सी0 में काउन्सलिंग के लिये संस्तुति करती है। एफडीआरसी एवं महिला सुरक्षा टीम द्वारा मध्यस्थता व काउंसलिंग करते हुए परिवारों के आपसी विवादों को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को सुनकर समाधान प्रस्तुत किया जाता है तथा प्रोफेशनल काउंसलर्स के माध्यम से मानसिक, भावनात्मक और व्यवहारिक समस्याओं को समझकर मार्गदर्शन दिया जाता है। एफ0डी0आर0सी0 का उद्देश्य मात्र काउन्सलिंग कराना ही नही है बल्कि पीडित को कानूनी एवं मनोवैज्ञानिक मदद करना भी है।

FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) भावनात्मक और सामाजिक समर्थन देकर समाज को अधिक सशक्त बनाता है। यह परिवारों को स्थिरता प्रदान कर नई पीढ़ी के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने में सहायक है। FDRC सेक्टर-108 एवं महिला सुरक्षा टीम नोएडा पुलिस के समक्ष वर्ष 2024 में 207 मामले आए जिनमें से 169 मामले का सफल निवारण एफडीआरसी की टीम ने किया तथा 38 प्रकरण प्रचलित है जिसमें मात्र 11 मामलों में ही एफआईआर दर्ज की गई।

एफ0डी0आर0सी0 में असहमतियों से आये प्रकरणों में रिश्ते को पुनः जुडने के बाद भी शुरुआती समय में दक्ष सहायता की आवश्यक्ता होती है इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन मे एमिटी विश्वविद्यालय में एक Social Wellness Centre लांच किया गया है, जिसमें एफ0डी0आर0सी0 के माध्यम से मध्यस्थता कराये गये सफल प्रकरणों में पुनः किसी भी प्रकार की साईक्लोजिकल मदद की जायेगी।

इसके अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में ऑपरेशन “अपराजिता” संचालित किये जाने की घोषणा की गयी है, जिसमें 18 साल से कम उम्र की रेप पीड़िता और उनके परिजनों की काउंसलिंग करते हुये साइक्लोजिकल मदद एवं कानूनी सहायता की जायेगी ताकि उनके मन व दिमाग से डर को निकाला जा सके। रेप पीड़िता और उसका परिवार एक आम जीवन बिता सके। रेप के आरोपियों को जेल भेजने के साथ-साथ उनको सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

रेप पीड़िता के मन व दिमाग से घटना का डर निकलना ही ऑपरेशन “अपराजिता” का काम होगा। इसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ काउंसलिंग करने के लिए प्रोफेशनल लोगो की मदद ली जाएगी ताकि एक अच्छे माहौल में काउंसलिंग कराई जा सके। ऑपरेशन “अपराजिता” Social Policing की ओर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर की एक विशेष पहल है।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती सुनीति एवं अन्य अधिकारीगण के साथ एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ बलविन्दर शुक्ला, चेयर मेन एमिटी लॉ स्कूल प्रो0 डॉ0 डी0के0 बन्धोपाध्याय, एमिटी के काउन्सलर, समस्त फैकल्टी, RWA, ग्राम प्रधान व विभिन्न एन0जी0ओ0 के सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
एनसीआर खबर पेज 3 सेक्शन विशेष तौर पर दिल्ली एनसीआर की सोसाइटी में होने वाले इवेंट्स और उससे जुड़े सामाजिक लोगों और सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी देता है। विभिन्न सामाजिक , फैशन, संस्कृति से संबंधित विषयों पर आप हमें अपने लेख ncrkhabarpage3@gmail.com पर भी भेज सकते है I पेज 3 पर किसी भी तरह के इवेंट, के प्रायोजित लाइव प्रसारण और कवरेज के लिए आप हमें 9319674938 पर संपर्क कर सकते हैं I
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *