बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने रेडी-टू-ईट फूड प्रॉडक्ट्स में एंट्री की है। कंपनी ने इस तरह के प्रॉडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए एक नई कंपनी फार्म टू फ्रीज बनाई है। कंपनी ने आज हंगरी ब्रांड के तहत रेडी-टू-ईट फूड प्रॉडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया। बाबा रामदेव ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित #IndusFood2025 में इसका लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, विचारों और खाने की विविधता को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है।
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने से पहले हम ‘आहार कुंभ’ शुरू करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं बाबा रामदेव का ये आहार कुंभ क्या है? उन्होंने कहा प्रयायराज में शुरू हो रहे महाकुंभ से पहले हम यहां पर आहार का कुंभ शुरू कर रहे हैं। भारत के आहार की, भारत के विचार की, भारत के संस्कार की विविधता हम दे रहे हैं। जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है।
बाबा रामदेव ने बताया अभी विदेश में एक्स्पोर्ट के लिए इसे लांच किया जा रहा है इसके बाद भारत में इसको लेकर आएंगे।उन्होंने बताया ये हमारी नई कंपनी विदेशों में रेडी टू ईट और फ्रोजन फ्रूट्स निर्यात करेगी ये पूरी तरह से हेल्दी और टेस्ट होंगे।
#WATCH | Greater Noida, UP | On the inauguration of Indus Food 2025, Yog Guru Baba Ramdev says, "Before the Mahakumbh of Prayagraj, it is the 'diet Kumbh'. We are giving the diversity of India's thoughts, diet and culture and it is being liked all over the world…We have made a… pic.twitter.com/wUaSPpXtpz
— ANI (@ANI) January 8, 2025