रुपिका भटनागर । नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम लगातार स्थानीय लोगों के लिए प्राधिकरण द्वारा नए-नए कार्निवल लेकर आ रहे हैं। बीते सप्ताह “नोएडा गुलदाउदी शो” की सफलता के बाद अब नोएडा प्राधिकरण दिसंबर की सर्दी की गुनगुनी धूप में सेक्टर 18 के G block में शनिवार और रविवार यानी 21 और 22 दिसंबर को नोएडा कनेक्ट के नाम से विंटर कार्निवाल का आयोजन करने जा रहा है । पहली बार होने जा रहे इस आयोजन से प्राधिकरण का दावा है कि यह आयोजन में नोएडा के उद्यमियों और स्थानीय उद्योगों से तैयार होने वाले उत्पादों को एक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा ।
प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार अपने तरीके के प्रथम कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 स्थानीय वेंडर हिस्सा लेने जा रहे हैं जिसमें हर आयु वर्ग के लिए विकल्प मौजूद रहेंगे यहां मेहंदी आर्ट वर्ली आर्ट टैटू आर्ट मधुबनी आर्ट, गोंड आर्ट, लिप्पन आर्ट और मिट्टी से बना बनी कलाकृतियां सहित कई कलात्मक विधाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी इसके साथ ही रेडीमेड गारमेंट्स आर्टिफिशियल ज्वेलरी बैग्स मोबाइल एसेसरीज खिलौने और हस्तशिल्प जैसे खरीदारी के भी अवसर स्थानीय लोगों को मिलेंगे ।
प्राधिकरण ने पहली बार बच्चों के लिए भी स्पेशल किड्स जोन को स्थापित करने की योजना बनाई है जहां वे प्ले क्राफ्ट ड्राइंग जैसी गतिविधियों का न सिर्फ आनंद ले सकेंगे बल्कि उनके लिए कई प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी । यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक चलेगा ।