विश्व सफाई दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा की जानी मानी सामाजिक संस्था नेफोवा फाउंडेशन (Nefowa Foundation) एवं डेकेथलॉन ( Decathlon Sports India -Gaur City Mall) ने संयुक्त सफाई अभियान को आरंभ किया । जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर सेक्टर 4 में सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार और इस अभियान में अहम भूमिका निभा रहे अतुल सिंह ने यह बताया कि विश्व सफाई दिवस के अवसर पर हम लोगों ने यह जागरूकता अभियान को शुरू किया है और यह अभियान सिर्फ एक दिन के लिए ही सीमित नहीं रहेगा।
हम लोग का यह प्रयास रहता है कि अपने आसपास पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखें तथा लोगों को इसके लिए कैसे जागरूक किया जाए इसके लिए काम करते रहेंगे।
अभिषेक कुमार अध्यक्ष नेफोवा फाउंडेशन

सफाई अभियान में शामिल होने वाले सदस्यों को डेकेथलॉन की तरफ से प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया।