जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, गौतमबुद्धनगर द्वारा 03 से 06/09/2024 तक सेवायोजन कार्यालय गाँव झुंडपुरा, सेक्टर-11 नोएडा में समय प्रातः 10.00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया है। जिसमें हाईस्कूल, आई०टी०आई०, इण्टरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। इसी योग्यता के अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है वह ही रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जुबियलेन्ट फूडस कम्पनी को विशेष योग्यता के रूप में मोमोज बनाने वाले कुशल अभ्यर्थियों की अवश्यकता दर्शायी गयी है। अभ्यर्थी उपरोक्त मेले में प्रतिभाग हेतु रोजगार संगम पोर्टल (ROJGAR SANGAM.UP.GOV.IN) पर जॉबसीकर के रूप में पंजीयन करें तथा रोजगार मेले में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा के अनुसार कम्पनियों में साक्षात्कार देकर सेवायेजित होने का अवसर प्राप्त करें। पंजीयन सम्बन्धी समस्या हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, गौतमबुद्धनगर में सपंर्क किया जा सकता है।