25 सितंबर से होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में आयेंगे अंकित तिवारी, पलाश सेन समेत ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कलाकार

Page3 Reporter
By Page3 Reporter
2 Min Read
Highlights
  • पी के रंग मनोरंजन के संग थीम पर हो रहा आयोजन, प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया भी मचाएगा धमाल
  • व्यापार मेले में आएंगे बोलिविया, रूस, कजाकिस्तान के कलाकार
  • देश का प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया ग्रुप भी धमाल मचाने के लिए तैयार

ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 सितंबर से होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (यूपीआईटीएस) को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोमार्ट में 25 से 29 सितंबर 2024 तक यह ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण नई बिंदुओं पर अधिकारी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसमें मोबिलिटी, ट्रैफिक प्रबंधन, संस्कृत प्रदर्शन, परिवहन और ब्रांडिंग जैसे क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में बोलिविया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राजील, वेनेजुएला, और इजिप्ट के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। यूपी के रंग मनोरंजन के संग थीम पर उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और व्यापारिक क्षमता का एक अनूठा संगम एक बार फिर से देखने को मिलेगा। मेले में यूपी के विभिन्न जिलों के कलाकार दर्शकों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराएंगे। इसमें देश का प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया ग्रुप भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।

मनोरंजन के क्षेत्र में प्रसिद्ध गायक अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन के यूफोरिया बैंड ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इनके सुर और ताल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से हो रहे इस आयोजन में विभिन्न देशों की कला की झलक भी दिखाई देगी। 1.1 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस मेगा इवेंट में व्यापार, संस्कृति और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस मेले में ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कलाकार अपने-अपने क्षेत्र की नृत्य कला का जादू बिखेरेंगे। शिव तांडव और कथक नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, मेले में यूपी की सांस्कृतिक संपदा, शिल्प, व्यंजन, और मनोरंजन के रंगों को भी उजागर किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
एनसीआर खबर पेज 3 सेक्शन विशेष तौर पर दिल्ली एनसीआर की सोसाइटी में होने वाले इवेंट्स और उससे जुड़े सामाजिक लोगों और सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी देता है। विभिन्न सामाजिक , फैशन, संस्कृति से संबंधित विषयों पर आप हमें अपने लेख ncrkhabarpage3@gmail.com पर भी भेज सकते है I पेज 3 पर किसी भी तरह के इवेंट, के प्रायोजित लाइव प्रसारण और कवरेज के लिए आप हमें 9319674938 पर संपर्क कर सकते हैं I
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *