नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 स्थित निःशुल्क दवा बैंक तथा चिकित्सा केंद्र पुराना बारात घर सेक्टर 12 में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं स्वतंत्रता के महत्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से आग्रह किया कि वे देश को एक बेहतर स्थान बनाने में अपना योगदान दें।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि आज हमने फिजियोथेरेपी क्लिनिक की भी शुरुआत की हैं, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने किया, इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है,चिकित्सा टीम ने निष्ठापूर्वक उन मरीजों की जांच की,जो नोएडा के विभिन्न हिस्सों से आए थे, सुमित्रा अस्पताल की चिकित्सा टीम जिसमे डॉक्टर फाजिल ने जनरल मेडिसिन और शुगर और बीपी की जांच की जिसमे लगभग 40 लोगो का दिखाया गया।
इस आयोजन में सेक्टर 12 की आरडब्ल्यूए टीम की भी उपस्थिति रही और नेत्री ऑप्टिकल्स गौर सिटी ग्रेटर नोएडा से उनकी टीम जिसमे डॉक्टर सुकांत मंडल, डॉक्टर प्रीत पाल, दीपू गुप्ता, दीपुषी और भी उपस्थित रही जिसमे लगभग 40 से 45 लोगो की आंखों को जांच की गई, उनके सहयोग की सराहना की गई।
इस अवसर पर राम सिंह, गया प्रसाद, वीके जैन, एसपी ढाका,लीका सक्सेना, डॉ. बीजी सिंह, रवि दत्त वर्मा, डॉ. अजीत सक्सेना, विभा बंसल (लोकमंच), राजेश्वरी त्यागरजन, आर.एन.श्रीवास्तव, परवेज, आर के उत्फ्रेती, प्रदीप वोहरा, लुबना सैफी, गिरीश शुक्ला,राकेश, मोहम्मद परवेज़ (इन्फोसिस), राकेश चौहान,(इंडस बैंक), डॉ. वीके गुप्ता (सुमित्रा), अखिल शर्मा (लोकमंच) और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।