पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का ऑपरेशनल/शौर्य के आधार पर गोल्ड पदक, 1.पुलिस उपायुक्त साद मियाँ खान (गोल्ड) 2 पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी (गोल्ड), ऑपरेशनल/शौर्य के आधार पर 1.सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल (सिल्वर) 2. निरीक्षक विनोद कुमार (सिल्वर), 3.निरीक्षक सत्यवीर सिह (सिल्वर) 4. उप निरीक्षक शरद कान्त शर्मा (सिल्वर) 5.उप निरीक्षक सुमनेश कुमार (सिल्वर) 6.मुख्य आरक्षी मोनू यादव (सिल्वर) 7. कम्पयूटर आप्रेटर संदीप कुमार (सिल्वर) 8.आरक्षी पुनीत कुमार (सिल्वर) 9. आरक्षी रोहित कुमार (सिल्वर), 10. उप निरीक्षक वकील अहमद (सिल्वर), 11. उप निरीक्षक महेश चन्द गौतम (सिल्वर) को सिल्वर पदक से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग के लिये 95 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा 45 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
अपना कर्तव्य निर्वहन करते समय सर्वाेच्च बलिदान देने वाले निरीक्षक स्व0 सुबोध कुमार सिंह, उप निरीक्षक स्व0 रामकिशोर, मुख्य आरक्षी स्व0 बिजेन्द्र कुमार एवं आरक्षी स्व0 सुनील भाटी के परिजनों को पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में आमंत्रित करके पुलिस कमिश्नर द्वारा उनको सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया और आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक परिस्थिति में पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा चार पहिया पीआरवी वाहनों में इनोवा व स्कॉर्पियों मेक के 16 वाहन, दो पहिया वाहनों में पल्सर मेक के 16 वाहनों कुल 32 नये वाहनों को हरी झण्डी दिखाते हुये कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पीआरवी में सम्मिलित किये गये है।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त श्री शिवहरी मीना, अपर पुलिस आयुक्त श्री बबलू कुमार, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कमिश्नरेट के सभी थानों एवं कार्यालयों पर भी 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। सभी थानों पर सलामी के साथ राष्ट्रगान किया गया। थाना प्रभारियों द्वारा अधीनस्थों को देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई गयी।