नोएडा मीडिया क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना काल के दौरान अपने कर्तव्य को निभाते हुए प्राण गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन बुधवार को सेक्टर-72 स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर किया गया, जहां अनेक पत्रकार, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने एकत्र होकर दिवंगत पत्रकारों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कोरोना महामारी के दौरान कई पत्रकारों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, और उनके इस अदम्य साहस को याद करना समाज की जिम्मेदारी है। इस श्रद्धांजलि सभा ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सेवा है, जो समाज के प्रति सच्चाई और जिम्मेदारी का एहसास कराता है।
इस समर्पण समारोह का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में उन बलिदानों को याद करना था, जिन्होंने महामारी के दौरान समाज के लिए अपने जान की परवाह किए बिना सच्चाई को सामने लाने का कार्य किया। कार्यक्रम में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत पत्रकारों को याद किया। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी और महासचिव जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में इस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
आलोक द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं। कोरोना काल में जिन्होंने बिना अपनी परवाह किए जनता तक सच्चाई पहुँचाई और अपने प्राण गंवाए, उनका साहस और समर्पण सदैव याद किया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण मृत पत्रकारों की स्मृति में किया गया है, ताकि उनकी याद और योगदान को हमेशा के लिए जिन्दा रखा जा सके।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह, मुखराम सिंह, एस एस अवस्थी, एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर, कार्यकारणी सदस्य आँचल यादव,प्रमोद शर्मा ,मुखराम सिंह ,एस एस अवस्थी ,वीरेंद्र मलिक ,अरुण सिन्हा ,दिनेश शर्मा,राजेश शर्मा ,सुमन चौधरी, विजय गोंड ,हिमांशु शुक्ला, मनोहर त्यागी, देवमणि शुक्ल, देव गुर्जर ,रिंकू यादव ,पवन राज ,संदीप गर्ग ,संगीता चौधरी ,अजब सिंह यादव ,प्रमोद दीक्षित ,ए के लाल,अशोक दुबे ,इमरान ,अकरम चौधरी ,अली खान ,संदीप तिवारी, के आसिफ ,शानू राजपूत ,दीप चौधरी ,रवि यादव ,बलवीर सिंह ,रामेश कुमार, हरवीर चौहान और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल थीं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, कांग्रेस नेता मुकेश यादव, लियाकत चौधरी, पुरुषोत्तम नागर ,यतेंद्र शर्मा ,ललित अवाना,डॉ सीमा ,उर्मिला चौधरी ,सुल्तान बिधूड़ी ,फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी. के. गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी डॉ रश्मि गुप्ता ,राष्ट्रिय लोकदल के विजेंद्र यादव ,सपा नेता सुधीर चौहान अन्य समाज सेवियों ने भी इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।