रूपिका भटनागर । 12वीं के बाद उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए स्नातक में प्रवेश लेने का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2025 26 के लिए विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेज में संचालित स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दिया है, इसमें सभी तरीके के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी शामिल है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 13 मई 2025 से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccuuniversity.ac.in पर होंगे।
आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ शहर में 49, गौतम गाजियाबाद में 13, बुलंदशहर में 14, हापुड़ में 5, गौतम बुद्ध नगर में 9 और बागपत में कुल 16 केंद्र बनाने जा रहा है । इन सभी केदो पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के करीब 55000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है और अधिकांश केंद्रों पर सोमवार को परीक्षा सामग्री भिजवा दी गई है।
B.Ed की मुख्य परीक्षा 15 में से 2 जून तक एवं स्पेशल बेड की परीक्षाएं 15 में से 6 जून तक चलेंगे
प्रवेश के लिए क्या करें छात्र
प्रवेश पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को 115 रुपए का शुल्क देना होगा विद्यार्थी एक ही पंजीकरण शुल्क में अधिकतम तीन पाठ्यक्रम कॉलेज या परिसर के विभागों में पंजीकरण करा सकेंगे उसमें विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेज में प्रवेश के लिए एक साथ आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं विद्यार्थियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि प्रवेश पंजीकरण विश्वविद्यालय की ही वेबसाइट के जरिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से होंगे । पंजीकरण फार्म भरते समय अपना नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरते समय विशेष सावधानी बरतें ।
प्रवेश के लिए आया ओटीपी दूसरों से ना करे जारी छात्र
प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वह उनके मोबाइल और ईमेल पर पंजीकरण के लिए आए हुए ओटीपी को किसी और से शेयर ना करें कॉलेज उस ओटी पी से ही छात्र का प्रवेश कंफर्म होगा । इसलिए छात्र जी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उसे कॉलेज के अलावा किसी और के साथ ओटीपी सजा ना करें जिसे बाद में प्रवेश के लिए भटकना न पड़े ।
अलग अलग मेरिट जारी करेंगे कॉलेज
प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह राणा ने एनसीआर खबर पेज 3 को बताया कि सत्र 2025 26 में विश्वविद्यालय परिसर के विभाग और संबद्ध कॉलेज में अलग-अलग मेरिट तैयार कर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी प्रवेश संबंधी समय सीमा विश्वविद्यालय की ओर से जारी होगी इस समय के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में विभाग और संबाद कॉलेज में पाठ्यक्रम पंजीकृत योग्य विद्यार्थियों की वर्षा सूची और प्रतीक्षा सूची बनेगी ।