ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में एवं चुनाव का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है रविवार को एवं चुनाव से पूर्व टावर रिप्रेजेंटेटिव के लिए चुनाव कराए गए जिसमें टावर वाइज निम्न लोग विजयी हुए
टावर A1 से अवि मित्तल और योगेंद्र बघेल संयुक्त रूप से विजयी हुए। टावर A2 से अश्वनी पाठक को हरा कर भानु प्रताप सिंह, टावर A3 से चन्द्र कुमार वाजपेयी, टावर A4 से मनीष त्रिपाठी को हराकर आदर्श तिवारी, टावर A5 से राहुल चंदानी को हराकर सुजीत कुमार विजयी हुए ।
टावर B1 से अमित कुमार अग्रवाल, टावर B2 से मनोज कुमार गर्ग, टावर B3 से अभय जैन, रजनीश को हराकर जतिन कुमार बंसल, टावर B4 से जगन सिंह कपासिया को हराकर सरला शाह , टावर B5 से निर्विवादित रूप से प्रणव कुमार, , टावर B6से शर्मिष्ठा बैनर्जी विजयी हुए ।
टावर C1 से कुलभूषण को हराकर चन्द्र प्रकाश खुशालनी , टावर C 2से अमित कुमार को हराकर राहुल चौधरी विजयी हुए ।