रविवार को पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नि:शुल्क आंखों का और दांतों कि जांच के शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प विश्व जैन संगठन नोएडा ने आई टी एस कॉलेज ग्रेटर नोएडा और सेंटर फॉर साइट, नोएडा के सहयोग से आयोजित किया गया।
विश्व जैन संगठन नोएडा के अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि नि:शुल्क जांच शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपनी जांच करवाई जिसमें आंखों का कम्प्यूटरीकृत मशीन द्वारा रिफ्रेक्टोन, स्नेलर चार्ट का उपयोग करते हुए व्यक्तिपरक रिफ्रेक्टोन, मोतियाबिंद और दांतों का चेकअप,दांतों की सफाई एवं स्क्रीनिंग आदि कार्य किए गए।
इस मौके पर विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, के के जैन,महासचिव दिनेश जैन, राहुल जैन,प्रदीप जैन, राजेश जैन, श्रीमती मीनू जैन,विपिन जैन,गौरव जैन तथा बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।