दादरी, बिसरख और ज़ेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया I इनमे दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा दादरी एवं बिसरख और ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ज़ेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का उद्घाटन शुभारंभ किया ।
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जनसेवा और स्वस्थ समाज की दिशा में प्रधानमंत्री जी के विज़न को साकार करना है। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अनेक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। आइए, हम सभी इस सेवा भावना को आगे बढ़ाएं और स्वस्थ, समर्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह जी ने कहा कि इन स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से जनता के स्वास्थ्य परीक्षण से आये रोगियों के रोग को दूर करने में मदद मिलेगी ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों से सेवा के कार्यों को और बल मिलेगा ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सेवा पखवाड़ा ज़िला सह संयोजक रवि जिन्दल दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमरीश भाटी, महिला जिला अध्यक्ष रजनी तोमर, पूजा गंगानिया विजय रावल सुनील रावत आदि कार्यकर्ता एवं सैकड़ों स्वास्थ्य परीक्षण जाँच शिविरों में आए नागरिक उपस्थित रहे।