द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल ग्रेटर नॉएडा में 15 अगस्त, 2024 को 78वाँ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमोडोर रणवीर सिंह जी ए.वी.एस.एम, एन.एस.एम., वी.एस.एम. और धर्मी सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह (मुंशी जी), उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, निदेशिका वंदना सिंह एवं निदेशक डॉ० जय कुमार सिंह, प्रधानाचार्या ज्योति राणा (सीनिअर) एवं ज्योति रॉय (जूनिअर) उपस्थित रहे । तदुपरांत मुख्य अतिथि ने विद्यालय के ऑडिटोरियम हाल “श्री आकाश गंगा” में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आज के विकसित भारत पर अपने विचार रखे।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जहाँ एक ओर विद्यार्थियों द्वारा संगीत की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया वहीँ योगा प्रदर्शन ने शारीरिक और मानसिक संतुलन के महत्व को भी उजागर किया। विद्यार्थियों द्वारा नृत्य की एक शानदार प्रस्तुति हुई जिसमें बच्चों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। प्राथमिक कक्षा के बाल कलाकारों ने भी अपनी नृत्य प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत-संगीत के कार्यक्रम के उपरान्त अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने 10 अगस्त (शनिवार) को आर्य समाज मंदिर, ब्लॉक-c, प्रीत विहार में आयोजित एनसीआर जोनल योगा चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही दो विद्यार्थियों ने के. सी. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया | यह दिन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बना। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को मधुर समापन किया गया।